कटघोरा- विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने अधिकारियों को लगाई फटकार कटघोरा सब्जी बाजार को व्यवस्थित कर बाजार मोहल्ला मे शिफ्ट करने दिया निर्देश

कटघोरा/रितेश गुप्ता :- विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने अधिकारियों को लगाई फटकार कटघोरा शब्जी बजार को व्यवस्थित कर बाजार मोहल्ला मे शिफ्ट करने दिया निर्देश मुख्य मार्ग मे बाजार लगने से हो रही थी दुर्घटना

गौरतलब है की कटघोरा नगर में गायत्री मंदिर के सामने व मुख्यमार्ग में सब्जी बेचने वालों ने सड़क के किनारे दुकानें लगाकर सब्जी बेचना शुरू कर दिया है। नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर जाने वाले मार्ग के किनारे सब्जी की दुकानें लग रहने से आय दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। मुख्य मार्ग से दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।

जिसके संबंध में स्थानीय व्यापारियों द्वारा विधायक पुरुषोत्तम को जानकारी दी गई जिस पर विधायक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए चौक एवम बाजार का मौका निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कटघोरा सब्जी बाजार को व्यवस्थित कर बाजार मोहल्ला मे शिफ्ट करने निर्देश दिया जिसके बाद विधायक के निर्देश के बाद आज प्रशासन ने सड़क से बाजार को शिफ्ट करने की कार्यवाही शुरू कर दी नगर पालिका के कर्मचारियों ने सब्जी बाजार से कुछ को जप्त किया एवं जुर्माना लगाते हुए वैधानिक चेतावनी दी .!!