गोगपा के पूर्व संभागीय सचिव ने कलेक्टर, एसपी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

____________________________

कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा:- जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम घरीपखना में संचालित कन्या आश्रम में रहकर प्राथमिक आश्रम शाला में पढ़ने वाली आदिवासी नाबालिग छात्राओं का शारीरिक व मानसिक शोषण करने के मामले में प्रधान पाठक सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की मांग गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व संभागीय सचिव लाल बहादुर सिंह कोराम ने की गई है। मामले में जांच उपरांत प्रधान पाठक संदीप कुमार अग्रवाल को महज निलंबित कर खानापूर्ति किया जा चुका है।

ज्ञात हो कि शासकीय प्राथमिक कन्या आश्रम शाला घरीपखना संकुल घरीपखना में नाबालिक आदिवासी छात्राओं के साथ स्कूल के प्रधान पाठक संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा 15 दिसंबर को शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया गया। इसके पूर्व भी उक्त शिक्षक द्वारा बालिकाओं के साथ लज्जित हरकत किया जाता रहा। नाबालिग छात्राओं के साथ घटित घटना की लिखित शिकायत छात्रावास की प्रधान अधीक्षिका श्रीमती पुष्पलता मनहर के द्वारा 17 दिसंबर को सहायक आयुक्त से किया गया।

जहां जांच दल गठित होने के पश्चात 19 दिसंबर को कन्या आश्रम शाला घरीपखना में स्थल निरीक्षण एवं शिकायतकर्ता सहित पीड़ित आदिवासी छात्राओं, अधीक्षिका, प्रधान पाठक व पीड़ित छात्राओं के परिजनों सहित अन्य संबंधितों के बयान दर्ज किए गए। इस संबंध में लाल बहादुर सिंह कोराम द्वारा कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर संबंधित दोषी व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही एवं निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

श्री कोराम ने दिए अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि शारीरिक शोषण करने वाले दोषी व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही एवं जांचकर्ता कर्मचारी- अधिकारी जिन्होंने विभागीय जांच के नाम दोषी को बचाया गया। वहीं शारीरिक शोषण के संबंध में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट संबंधित थाने में दिया जाना आवश्यक था जिसे जांचकर्ताओं द्वारा आज पर्यंत छुपाया गया है इसलिए उन पर भी आपराधिक मामला दर्ज किये जाने बाबत आवेदन सौंपा है।