गौरेला पेंड्रा मरवाही: डीएफओ पर प्रताड़ना का आरोप, शिकायत पहुंचा मंत्रालय,
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही के डीएफओ के खिलाफ उनके ही फॉरेस्ट कर्मचारी ने प्रताड़ना की शिकायत छत्तीसगढ़ के मुख्यसचिव से किया है। दरअसल मरवाही वनमंडल के सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी परमेश्वर गुर्जर ने मुख्य सचिव से शिकायत करते हुये कहा है कि मरवाही डीएफओ शशिकुमार उनको लगातार तीन महीने से प्रताड़ित करते हुये आ रहे हैं,जिसकी उन्होने पहले भी मुख्यसचिव से शिकायत किया था पर डीएफओ के द्वारा उनको दबाव बनाते हुये लिखित में हस्ताक्षर कराते हुये शिकायत वापस लेने को मजबूर कर दिया था,
पर इसके बाद एक बार फिर उनके द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे उनका स्वास्थ्य भी गिर गया है और कर्मचारी ने उनको कुछ भी होने पर इसका जिम्मेदार डीएफओ शशिकुमार को होना बतलाया है। वहीं अपने उपर लगे आरोपों और शिकायतों पर डीएफओ शशिकुमार ने कहा है कि प्रताड़ना का जो मामला सामने आया है इसकी हम जांच करेंगे और टीम सत्यता की जांच कर आगे देखते हैं क्या कार्यवाही करना है।
मरवाही वनमंडल में लगातार अधिकारियों के खिलाफ कर्मचारियों के द्वारा शिकायतें सामने आ रही है दो दिन पहले भी एसडीओ आर के सिदार के खिलाफ फॉरेस्ट गार्ड ने जातिगत गालीगलौच की शिकायत की थी और अब डीएफओ के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत सामने आयी है….
परमेश्वर गुर्जर, शिकायतकर्ता वनरक्षक,
शशिकुमार, डीएफओ मरवाही,