छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी संघ, प्रत्येक संभाग के कर्मचारियों को दी गई महत्त्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी,

छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी संघ ने किया संघ का विस्तार

प्रत्येक संभाग के कर्मचारियों को दी गई महत्त्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए छत्तीसगढ़ के प्रत्येक संभाग में अपने पदाधिकारी को नियुक्त किया कल प्रदेश स्तर की बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए सभी संस्थापक पदाधिकारी ने यह निर्णय लिया कि जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ सरकार से मिलकर छत्तीसगढ़ की समस्त लगभग 5 लाख कर्मचारियों के लिए मेडिकल कैशलेस बहाल करवाना नितांत आवश्यक है ,

जिसके लिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रत्येक कर्मचारी को इस यज्ञ में अपनी आहुति प्रदान करनी होगी ,इसी कड़ी में बिलासपुर संभाग अध्यक्ष दिनेश राठौर शिक्षा विभाग, बस्तर संभाग अध्यक्ष उमेश साहू शिक्षा विभाग ,रायपुर संभाग अध्यक्ष सतीश पसेरिया स्वास्थ्य विभाग , सरगुजा संभाग अध्यक्ष विनोद सोनी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, दुर्ग संभाग अध्यक्ष श्रीमती मंजू उइके पशुपालन चिकित्सा विभाग को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही प्रत्येक संभाग के प्रत्येक विभाग केकर्मचारियों को प्रदेश की एवं संभाग की प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपी गई प्रदेश अध्यक्ष उषा चंद्राकर का कहना है ,

की लोकसभा चुनाव के पहले हम छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारियों के लिए मेडिकल कैशलेस बहाल करवाने के लिए प्रतिबद्ध है एवम जीतोड़ मेहनत करेंगे और सरकार से मिलकर प्रयास करेंगे ।आज सबसे नितांत आवश्यक स्वास्थ्य की होती है क्योंकि सबसे अधिक आर्थिक दृष्टिकोण से स्वास्थ्य में ही पैसा लगता है जिसके रियंबर्स की प्रक्रिया के लिए वर्ष कर्मचारियों को एडी चोटी लगानी पड़ती है और आर्थिक शोषण भी होना पड़ता है और अंत में स्वास्थ्य लाभ के लिए जितनी राशि खर्च की जाती है उससे काफी कम राशि प्राप्त होती कभी कभी तो ये राशि प्राप्त ही नहीं होती,कर्मचारी अपनी जमा पूंजी से या कर्ज लेकर अपना इलाज करवाते है,

इन सब की निजात के लिए हमारे संगठन का उद्देश्य सिर्फ एक ही है कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक कर्मचारी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार मेडिकल कैशलेस की एक ऐसी व्यवस्था बनाएं जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रत्येक कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य का इलाज देश के किसी भी चिकित्सालय में आसानी से हो सके और पूरे मानोभाव से कर्मचारी अपने कार्य स्थल पर वापस आ सके उक्त जानकारी संगठन के संस्थापक सदस्य पीयूष कुमार गुप्ता ने दी और उन्होंने बताया कि इस सप्ताह स्वास्थ्य मंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी से मिलकर छत्तीसगढ़ में मेडिकल कैशलेस बहाल करने की मांग की जाएगी यदि प्रदेश सरकार अपने कर्मचारी हित में मेडिकल कैशलेश लागू करती है,

तो शासन पर किसी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय भार नही पड़ेगा ,,,तब तक सभी कर्मचारियों को संगठन से जुड़कर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए आग्रह किया गया