गौरेला पेंड्रा मरवाही: CMHO का स्टिंग वीडियो वायरल,
“गौरेला पेंड्रा मरवाही: CMHO का स्टिंग वीडियो वायरल,
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के CMHO का सोशल मीडिया में एक स्टिंग वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आरटीआई कार्यकर्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया है. पोस्ट में दावा किया गया है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बिना दवाई दिए भुगतान कर दिया है और गोल माल किया गया है ,
वहीं इस वीडियो पर सीएमएचओ का डॉ नागेश्वर राव का कहना है कि ये पूरा षड़यंत्र है और ये वीडियो एक कंपाउंडर ने ही बनाकर वीडियो वायरल किया है और जिस संदर्भ में बात हो रही है उसके विपरित उसे प्रचारित किया जा रहा है.
सीएमएचओ का कहना है कि मूल रूप से कंपाउंडर केके वर्मा को शासन के आदेश के बाद गलती से दवाई भंडारण केंद्र भेज दिया गया. लेकिन बाद में विभाग को ये ध्यान आया कि वो कंपाउंडर है और वहां फार्मासिस्ट की ही पोस्टिंग होनी चाहिए तो उसे हटा दिया गया. जिसके बाद बदला लेने के लिए उक्त कर्मचारी ने ये वीडियो बनाया.