पेण्ड्रा: डीईओ ने किया आदेश जारी, अनुसुचित जिला जीपीएम में एक वर्ष में मिलेगा 10 दिन का विशेष अर्जित अवकाश,

पेण्ड्रा: डीईओ ने किया आदेश जारी, अनुसुचित जिला जीपीएम में एक वर्ष में मिलेगा 10 दिन का विशेष अर्जित अवकाश

संयुक्त मोर्चा ने आभार जताया

विशेष अर्जित अवकाश का सर्वाधिक लाभ एलबी संवर्ग के शिक्षकों को मिलेगा,

पेण्ड्रा / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की मांग पर जीपीएम जिले के डीईओ जेके शास्त्री ने अनुसूचित क्षेत्र में एक वर्ष में 10 दिन का विशेष अर्जित अवकाश का आदेश जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य एवं सभी आहरण संवितरण अधिकारी को जारी किया है। साथ ही सेवा पुस्तिका संधारण तथा जीपीएफ पास बुक के वर्षवार प्रविष्ठि का भी आदेश भी जारी किया गया है। डीईओ द्वारा आदेश जारी किए जाने का संयुक्त मोर्चा ने स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

बता दें कि दिनांक 16 जनवरी को शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की 8 सूत्रीय मांग के सम्बंध जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के डीईओ जेके शास्त्री को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के जिला पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा था। डीईओ ने 3 मांगों पर तत्काल निर्णय लेते हुए 2 दिन में आदेश जारी करने और शेष मांगों पर उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर निराकृत करने की बात कही थी। 19 जनवरी को डीईओ ने आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद संयुक्त मोर्चा ने तत्काल निर्णय लिए जाने पर डीईओ का आभार व्यक्त किया है,

आभार व्यक्त करने वालों में जीपीएम जिला छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह, महासचिव विश्वास गोवर्धन, महासचिव आकाश राय, महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, महासचिव राहुल जायसवाल, सहायक शिक्षक फेडरेशन जिलाध्यक्ष दिनेश राठौर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष पीयूष गुप्ता, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सचिन तिवारी, कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रैदास, राकेश तिवारी, रामानन्द गौतम इत्यादि शामिल हैं।

विशेष अर्जित अवकाश का सर्वाधिक लाभ एलबी संवर्ग के शिक्षकों को मिलेगा

डीईओ द्वारा जारी किए गए आदेश के परियोजना क्षेत्र में 10 दिन का विशेष अर्जित अवकाश सेवा पुस्तिका में इंद्राज किया जाएगा। इसका सर्वाधिक लाभ एलबी संवर्ग के शिक्षकों को मिलेगा क्योंकि 1998 से लेकर अब तक एलबी संवर्ग शिक्षकों के बहुत से अर्जित अवकाश हड़ताल के कारण खत्म हो चुके हैं। प्रतिवर्ष 10 दिन का विशेष अर्जित अवकाश सेवा पुस्तिका में इंद्राज किए जाने से एलबी संवर्ग शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी राहत होगी क्योंकि सेवानिवृत्ति पर शासन के नियमानुसार 240 दिन के बचे हुए अर्जित अवकाश का नगदी करण दिया जाता है।