Gaurela pendra Marwahi: श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर जिले के ग्राम कोरजा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन,

गौरेला पेंड्रा मरवाही: श्री अयोध्या धाम में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर जिले के ग्राम कोरजा में 1 जनवरी 2024 से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रातः 5:00 बजे से प्रतिदिन ग्राम पंचायत कोरजा के प्रत्येक मोहल्ले में श्री राम जय राम जय जय राम के नारे के साथ प्रभात फेरी निकाली जाती है,

17 जनवरी 2024 से श्री राम लला की भव्य शोभायात्रा ग्राम पंचायत पंडरीपानी, माटीकछार, खमलीकला, गांगपुर एवं ग्राम पंचायत कोरजा के प्रत्येक मोहल्ले में भव्य शोभायात्रा ग्राम कोरजा के श्री भीष्म राठौर कैलाश वर्मा, नेम साय राठौर मंगल राठौर योग राम राठौर संजय पाल कमलेश रौतेल, भारत कोरी के नेतृत्व में समस्त श्रद्धालु जनों के द्वारा निकाला गया। 21 जनवरी प्रातः 9:00 बजे से 22 जनवरी प्रातः 10:00 बजे तक अखंड कीर्तन ग्राम कोरजा के हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहा है,

जिसमें समस्त श्रद्धालु जन महिलाएं बच्चे अयोध्या धाम में हो रहे श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अपनी भावपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराने हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं