कोरबा : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा सात दिवसीय ग्रामीण विकास के लिए युवा विशेष शिविर राज्य संपर्क अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा जिला कोरबा संगठक डॉ वाय के तिवारी के निर्देश पर सात दिवसीय विशेष शिविर उदघाटन मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच सरोज कुमार धनवार,प्राचार्य संरक्षक एच आर निराला जी ,विशिष्ट अतिथि शाला विकास समिति अध्यक्ष अमर नाथ कैवर्त ,डी के आदिले पूर्व सरपंच चैतमा, अमुन्द भारिया सलाहकार रा से यो, अतिथि वक्ता श्री राजीव जोगी प्राचार्य राजकम्मा, श्रीमती एन एन इशहाक प्राचार्य ईरफ,श्रीमती शान्ति टोप्पो प्राचार्य पटपरा, श्रीमती एम तिर्की प्राचार्य बड़ेबाका ,ब्याख्याता छत्रिय सर, रात्रे सर,नारायण देवांगन, रूद्र शरण प्रताप, रामकुमार कँवर प्रधान पाठक ,ग्राम पंचायत ईरफ उपसरपंच, पंच प्रबुद्ध वर्ग की उपस्थिति में सात दिवसीय शिविर उद्घाटन पर ग्राम पंचायत ईरफ में 24 में हुआ। उदघाटन में राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत, सरस्वती वंदना से हुआ।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रतीक पुरूष स्वमी विवेकानंद, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ बी आर अम्बेडकर ,दीप प्रज्वलित कर, पुष्प अर्पित,कार्यक्रम की शुरुआत किया। ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर नरवा, गरवा, घुरवा बारी, आजादी की अमृत महोत्सव में, विभिन्न गतिविधियों में स्कूल परिसर, आंगनबाड़ी केंद्र, हैंड पम्प के आसपास, गली मोहल्लों, में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, सिंगल यूज प्लास्टिक क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के उद्देश्य से,ग्राम में सर्वे कोरोना टीकाकरण अभियान, शुकन्या समृद्ध योजना ,डिजिटल इंडिया, मतदाता जागरूकता,प्रत्येक दिन विषय वक्तवो स्वयं सेवकों की बौद्धिक विकास पर बौद्धिक चर्चा, विभिन्न ग्रामीण खेल, जागरूकता संस्कृति कार्यक्रम,इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर संयोजक वीरेन्द्र कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में शिविर संचालन किया जाएगा। आज के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक,शासकीय हाई स्कूल ईरफ के छात्र छात्राएं उपस्थित थे