मोदी सरकार ने किसानों से डरकर 3 कृषि कानून वापस लिया,चुनावी नतीजो के बाद अब पेट्रोल डीजल का नम्बर …विधायक डॉ केके ध्रुव

गौरेला पेंड्रा मरवाही : देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों से डरकर 3 कृषि कानून वापस ले लिया है।देर से सही कम से कम मोदी जी को सद्बुद्धि तो आ गई।अब आने वाले समय मे राज्यो के चुनावी नतीजो के बाद पेट्रोल डीजल व अन्य खादय पदार्थो की कीमत कम होगी। उक्त बातें मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने मरवाही ब्लॉक के धनपुर में चल रही अपने में जनजागरण पद यात्रा के दौरान अपने उद्बोधन में कही।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण जिले व ब्लॉक स्तर में जनजागरण पद यात्रा अभियान की सुरुवात की गई है।दिनांक 14 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाली इस जनजागरण पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की गलत नीतियों को जनजन तक पहुंचना है। देश मे बढ़ती हुई महंगाई जैसे डीजल ,पेट्रोल व खाद्य प्रदार्थो की बढ़ोत्तरी के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के साथ ही छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल के सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाकर उनका विश्वास जीतना है। इसके साथ ही इस जनजागरण पद यात्रा द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा की वादे किए गए जनघोषणा पत्र अनुरूप 36 में से 25 वादे जो भूपेश बघेल सरकार द्वारा पूरे किए गए हैं उनका प्रचार प्रसार करना भी है। प्रदेश कांग्रेस के इसी मन्शनरूप जीपीएम जिले के मरवाही ब्लॉक में जनजागरण पद यात्रा के छठवें दिन इस यात्रा का सुभारम्भ धार्मिक व ऐतिहासिक ग्राम धनपुर के सक्ति स्थल मां देवी दुर्गा मन्दिर से हुई।छठवें दिन के इस जनजागरण यात्रा का प्रारंभ मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने आदिसक्ति दुर्गा माँ के मंदिर में पूजा पाठ करके की यही नही विधायक डॉ केके ध्रुव ने धनपुर से धोबहर होते हुए साल्हेकोटा से लरकेनी ग्राम में समापन करते हुए लगभग 10 किमी की पद यात्रा भी संगठन व कार्यकर्ता साथियो के साथ की।अपने पद यात्रा के दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी किसानों से डरकर कृषि सबंधी 3 कानून तो वापस ले लिए हैं लेकिन अभी तक पेट्रोल डीजल सहित अन्य खाद्य पदार्थो की कीमत को कम करने का विचार नही कर रहे है।उन्होंने आशा व्यक्त की विभिन्न राज्यो के चुनावी नतीजे देखकर इन सबकी कीमत भी जल्द कम हो जाएगी। इसके साथ ही विधायक डॉ केके ध्रुव ने भूपेश बघेल की सरकार की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें सच्चा किसान पुत्र व किसान हितैषी कहा।उन्होंने कहा कि 1 दिसम्बर से किसानों का सम्पूर्ण धान खरीदा जाएगा और 2500 रुपये की दर से इसका भुगतान भी किया जावेगा।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को गांव ग़रीब व किसानों की सरकार कहा। आज के इस जनजागरण पद यात्रा में विधायक डॉ केके ध्रुव साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों ,जनपद उपाध्यक्ष अजय राय,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष नारायण शर्मा,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,ब्लॉक अध्यक्ष बेचू अहिरेस ,राजेन्द्र ताम्रकर,प्रफुल्ल प्रकाश,दया वाकरे शुभम बघेल ,राजेन्द्र पांडेय सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता व महिला कांग्रेस नेत्री मालती वाकरे,अनुसुइया केवट,कृष्णा पटेल,शांति सिंह,सुमित्रा साहू,ज्योति जायसवाल,राजकुमारी सहित दर्जनों कांग्रेस नेत्री इस पद यात्रा में समलित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलकर छत्तीसगढ़ सरकार का गुणगान किया।ज्ञात हो कि यह पद यात्रा जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में आयोजित की जा रही है और इस हेतु प्रत्येक ब्लॉक को अलग अलग सेक्टरो में बांटकर यह जनजागरण पद यात्रा की जा रही है। इस जनजागरण पद यात्रा का महत्व इसी से समझा जा सकता है कि इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बाकायदा प्रभारीमंत्रियों विधायको व जिला प्रभारियों व ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।यही नही कल छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री व जीपीएम जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल स्वयम इस जिले के गौरेला व मरवाही ब्लॉक में जनजागरण पद यात्रा में शामिल होकर केंद्र सरकार के खिलाफ गरजेंगे।