छत्तीसगढ़ प्रायवेट कृत्रिम गर्भादान कार्यकर्ता संघ जीपीएम ने तृतीय व चतुर्थ वर्ग में भर्ती के लिए विधायक डॉ केके ध्रुव को सौपा ज्ञापन …….
गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ प्राइवेट कृत्रिम गर्भादान कार्यकर्ता संघ ने आज मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव से स्थानीय विश्राम गृह में मिलकर उन्हें उनके अनुभव के आधार पर पशुधन विभाग में होने वाली तृतीय व चतुर्थ वर्ग श्रेणी सहित परिचारक के पद में भर्ती करने की मांग का ज्ञापन उन्हें सौंपा है।यही नही इन प्राइवेट कृत्रिम गर्भादान कार्यकर्ता संघ के कर्मचारियों ने अपने ज्ञापन में यह भी मांग की है कि जिन कर्मचारियों की भर्ती पशुधन विभाग में नही हो पा रही है उन्हें छत्तीसगढ़ शासन से सम्मानजनक मासिक मानदेय भी मिले। ज्ञात हो कि जीपीएम जिले में भी छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों की तरह पशुधन विभाग में भी विगत 10 वर्षों से कार्यरत प्रायवेट कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ता है जो पशुधन विभाग की सम्पूर्ण कार्य जैसे पशु नश्ल सुधार कार्यक्रम, गाय व भैंस में कृत्रिम गर्भादान , बधियाकरण टीकाकरण व पशुओं में टैगिंग सहित ऑनलाइन एंट्री का कार्य कर रहे हैं।ज्ञात हो कि जीपीएम जिले में ऐसे प्रायवेट कर्मचारियों की संख्या 25 है जो पशुधन विभाग के तृतीय व चतुर्थ वर्ग के शासकीय भर्ती में प्राथमिकता के आधार पर भर्ती के लिए बांट जोह रहे हैं।ऐसे में उन्होंने आज मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव से मिलकर अपनी मांगों के सबंध में ध्यान आकर्षित कराया। विधायक डॉ केके ध्रुव ने भी उन प्रायवेट कर्मचारियों की ग्रामीण क्षेत्रो में पशुधन सेवाओ को देखते हुए उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुचाने की बात कही है।विधायक डॉ केके ध्रुव ने इन प्रायवेट कर्मचारियों की मांगो का समर्थन करते हुए कहा कि इनकी मांगे जायज है और इनकी दीर्घ कालीन सेवाओ को देखते हुए इन्हें तृतीय व चतुर्थ वर्ग के भर्ती में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रायवेट कृतिम गर्भादान कार्यकर्ता संघ जीपीएम के चैतराम चौधरी,रामकेवल कैवर्तय, सुरेश राठौर,नीलचन्द पूरी,जगदीश सिंह,भारत सिंह,रामप्रताप सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।