कटघोरा : परिधान एवं आदर्श गारमेंट्स में दीपावली डबल धमाका ,पहली बार आँफर में आँफर

कटघोरा (रितेश गुप्ता ) : दीपावली त्यौहारी सीजन पर नगर की सबसे विश्वसनीय शॉप ” परिधान एवं आदर्श गारमेंट्स में डबल धमाका , पहली बार आँफर में आँफर धमाकेदार पेशकश, जहां नगद खरीदी पर ग्राहकों को निश्चित उपहार दिया जाएगा । जिसमे ग्राहक पा सकते हैं निश्चित उपहार। हर खरीदी पर परिधान एवं आदर्श गारमेंट्स दे रहा है खुशियों की बौछार। और साथ ही फैंसी रेडिमेड किड्स वियर 3000/ की खरीदी पर हॉटपाट/ब्राण्डेड गिफ्ट, ब्राण्डेड मेन्स वियर 5000/ की खरीदी पर ब्राण्डेड कम्बल (गिल) सूटिंग-शर्टिंग एवं बेडसीट, पर्दे 10000/ की खरीदी पर इम्पोटेंड रजाई (सिंगल बेड) / ब्राण्डेड कम्बल (डबल बेड)…11.11.2021 तक

कटघोरा की सबसे लोकप्रिय व विश्वसनीय शॉप “परिधान एवम् आदर्श गारमेंट्स” आज पूरे फैमिली , महिलाओं की पहली पसंद बन चुकी है, यहाँ फैंसी रेडीमेंट किड्स वियर , ब्रांडेड मेंस वियर , वूलन वस्त्रों का स्टॉक ,से लेकर फैंसी साड़ियो का विशाल रेंज मौजूद हैं।लिहाजा ग्राहकों को ज्यादा भटकना नही पड़ता और उन्हें उच्च क्वालिटी व किफायती दामो में सारी चीजे एक ही छत के नीचे प्राप्त हो जाती है। परिधान एवं आदर्श गारमेंट्स अपने प्रिय ग्राहकों के लिए त्यौहारी सीजन पर विशेष उपहार स्किम भी प्रदाय करता है।इस बार नवरात्रि व त्यौहारी सीजन पर भी ग्राहकों के लिए नकद खरीदी पर निश्चित कूपन देने की स्कीम दी है जिसमे ग्राहक ढेरों ईनाम प्राप्त किया था

परिधान एवं आदर्श गारमेंट्स में “दीपावली के अवसर पर आँफर में आँफर”

परिधान एवं आदर्श गारमेंट्स में फैंसी रेडिमेड किड्स वियर 3000/ की खरीदी पर हॉटपाट/ब्राण्डेड गिफ्ट, ब्राण्डेड मेन्स वियर 5000/ की खरीदी पर ब्राण्डेड कम्बल (गिल) सूटिंग-शर्टिंग एवं बेडसीट, पर्दे 10000/ की खरीदी पर इम्पोटेंड रजाई (सिंगल बेड) / ब्राण्डेड कम्बल (डबल बेड)…साथ ही ब्रांडेड मेन्स वियर killer में 30% , spykar 30% , monte carlo में 25,% की छूट दी जा रही है !

परिधान एवं आदर्श गारमेंट्स अपने प्रिय ग्राहकों के लिए त्यौहारी सीजन पर विशेष उपहार स्किम लेकर आता है जिससे ग्राहकों में काफी उत्साह बना रहता है। परिधान एवं आदर्श गारमेंट्स के प्रोपराइटर ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता यही रहती है कि प्रिय ग्राहकों के लिए उन्हें एक ही छत के नीचे कम दाम में अधिक से अधिक क्वालिटी मिल सके और ग्राहकों का अनमोल समय इधर उधर भटकने में जाया न हो,साथ ही त्योहारों पर ग्राहकों को खुशी देने के लिए हमारी शॉप विशेष उपहार भी लेकर आती है जहां ग्राहक उन्हें पाप्त कर खुशी महसूस करते हैं।