कोण्डागांव : छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक संघ का हुआ संभागीय सम्मेलन/कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाहन चालकों का विधायक मोहन मरकाम ने किया सम्मान
कोण्डागांव, 26 सितम्बर 2021::-आज मुख्यालय के इंडोर स्टैडियम में छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक संघ, यांत्रिक कर्मचारी संघ का संभागीय सम्मेलन एवं प्रांतीय सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौरान सेवा भावना और उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाहन चालकों का क्षेत्र के विधायक श्री मोहन मरकाम द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री मरकाम ने कहा कि जिले में कोरोना महामारी के इस संकट घड़ी पर वाहन चालकों द्वारा गांव-गांव कोरोना संक्रमण को रोकने में कड़ी मेहनत, अद्वितीय सेवा भावना और कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डाल कर कोरोना मरीजों को कोविड सेंटर अस्पताल तक पहुंचाया गया। जिससे जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण अपेक्षाकृत कम फैला इस प्रकार वाहन चालकों के सक्रिय कर्तव्य निर्वहन के कारण जिले में कोरोना संक्रमण का रोकथाम किया जा सका है। उन्होेेंने आशा व्यक्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार अपने कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते रहेंगें। कार्यक्रम मंे अन्य अतिथि वक्ताओं द्वारा भी वाहन चालकों के कर्तव्य परायणता की सराहना की गयी। कार्यक्रम कें समापन पर मुख्य अतिथि ने प्रदेश भर से आये 100 वाहन चालकों को श्री फल, शाल एवं प्रमाण पत्र दिया तथा प्रदेश वाहन चालक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री मनीष ठाकुर एवं प्रदेश महामंत्री आरके नायर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट करते हुए उनका आभार जताया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचन्द मातलाम, जनप्रतिनिधि श्री शिशिर श्रीवास्तव तरूण गोलछा, संघ के सदस्य एनएच खान, कैलाश मरकाम, मनोज देवांगन, मन्जीत सिंह, रामलाल नेताम, दिलिप नायडू, घनश्याम दास मानीकपुरी, दसमुराम मांझी, दिनानाथ बघेल, तुलेश्वर, चमनलाल वर्मा, हेमकुमार, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।