तालाबंदी आंदोलन पर हटाये गए खोटेल फिर कटघोरा जनपद सीईओ पदस्थ, पाली में विजय को प्रशासनिक व डिप्टी कलेक्टर देवांगन को वित्तीय प्रभार…..
कोरबा (हिमांशु डिक्सेना)। जनपद पंचायत पाली के सीईओ एमआर कैवर्त का आकस्मिक निधन हो जाने के बाद रिक्त पद को पूर्ति के लिए पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। एक पदस्थापना में तीन अधिकारी प्रभावित हुए हैं वहीं तबादला आदेश प्रशासनिक से लेकर आम गलियारे में काफी चर्चा बटोर रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पाली सीईओ का प्रशासनिक प्रभार विजय कुमार चौहान को सौंपा गया है जो क्षेत्र संयोजक(व्याख्याता) व कटघोरा जनपद सीईओ थे। पाली जनपद का आहरण संवितरण प्रभार डिप्टी कलेक्टर आशीष कुमार देवांगन को सौंपा गया हैं जो करतला जनपद में भी इसी प्रभार को संभाल रहे हैं।
इधर कटघोरा जनपद से श्री चौहान को पाली भेजने के बाद रिक्त हुए पद पर कार्यालय परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी आदिवासी विभाग एस के वाहने द्वारा जारी आदेश के मुताबिक हरनारायण खोटेल क्षेत्र संयोजक, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को आगामी आदेश तक के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ कर प्रशासनिक और आहरण संवितरण का प्रभार सौंपा गया है। श्री खोटेल की पदस्थापना इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि कुछ माह पहले ही उन्हें हटाने के लिए सचिवों व जनपद सदस्यों ने जनपद के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर तालाबंद आन्दोलन तक कर दिया था। बिगड़ते हालात को संभालने के लिए श्री खोटेल को तत्काल प्रभाव से वहां से हटाकर मूल पदस्थापना पर भेज दिया गया था। अब फिर उसी जगह पर सीईओ पदस्थ करने के अनेक मायने निकाले जाने लगे हैं वह भी पूर्ण प्रभार के साथ। कहना गलत नहीं होगा कि इस पदस्थापना को लेकर कटघोरा जनपद के गलियारे में फिर गहमा-गहमी हो सकती है।