गौरेला पेंड्रा मरवाही: फर्जी शिक्षिका अभिलाषा राय को बर्खास्त करने की मांग, सीएम को पत्र,

गौरेला पेंड्रा मरवाही: फर्जी शिक्षिका को बर्खास्त करने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन, सीएम को पत्र,

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, इससे अब शिक्षा विभाग भी अछूता नहीं है, पूरा मामला जिले के मरवाही विकाश खंड का है जहां मरवाही के बरगंवा में पदस्थ शिक्षिका अभिलाषा राय का फर्जी तरीके से सांविलियन किया गया है, और सरकारी राशि का जमकर दुरुप्रयोग करते हुए जमकर लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है की श्रीमती अभिलाषा राय सहायक शिक्षक (एल. बी.) वर्तमान पदस्थापना प्राथमिक शाला बरगंवा विकास खंड मरवाही में पदस्थ हैं…. जिसकी जांच बिंदु निम्न है

1. यह है कि अभिलाषा राय सहायक शिक्षक की प्रथम नियुक्ति दिनांक 12/09/2008 को प्रा. शाला बा. कुम्हारी में हुई ।

2. यह की श्रीमती राय दिनांक 03/03/2009 से 28/07/2017 लगातार 8 वर्षो तक अनुपस्थित रही है, उसके बाद दिनांक 29/07/2017 को शाला पर उपस्थित हुई, लगातार 8 वर्षों तक अनुपस्थित रही श्रीमती राय को सेवा से पृथक किया जाना था, परंतु राजनीतिक पहुंच के चलते सेवा पृथक की कार्यवाही नहीं की गई।

3. यह है की अभिलाषा राय के लगातार अनुपस्थित रहने के उपरांत भी इन्हे संविलियन का लाभ देते हुए सहायक शिक्षक (एल.बी.) दिनांक 01/07/2018 से लाभ प्रदान किया गया जो की विधि एवं न्याय संगत नहीं है।

04 .यह है की दिनांक 01/07/2018 से 31/12/2018 तक किस संस्था में पदस्थ रहते हुए कार्य किया गया, किसी प्रकार का अभिलेख नहीं है जो जांच का विषय है।

05. अभिलाषा राय दिनांक 13/02/2019 से 10/11/2019 के बीच किस संस्था में रहे जिसकी कार्यरत का प्रमाण नहीं है।

06. यह की श्रीमती राय निरंतर शाला में अनुपस्थित रही है, जिसके उपरांत भी 123 दिनो का अर्जित और 92 दिनो का असाधारण अवकाश किस आधार से दिया गया है जो बड़ा शंका को जन्म देता है।

07. श्रीमती अभिलाषा राय के आवेदन दिनांक 23/01/2023 पर तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के 24/01/2023 के द्वारा कार्य भार ग्रहण करने की पत्र जारी किया गया।

08. यह है कि इतनी लंबी अवधि तक शाला में अनुपस्थित रहने के उपरांत जिला मेडिकल बोर्ड के प्रमाण पत्र के बिना कार्यभार ग्रहण कराया गया, जिनमे तत्कालिन जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है।

09. मरवाही विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पत्र क्रमांक के द्वारा पत्र क्रमांक संस्था 03/2023-24, 1816 मरवाही दिनांक 16/01/2024 में दिए गए जानकारी के अनुसार श्रीमती अभिलाषा राय की वेतन

भुगतान सविलियन उपरांत 01/07/18 से किया गया है, श्रीमती राय को नियुक्ति उपरांत आज तक किए गए वेतन भुगतान की अवधि का विस्तृत जांच किया जाना भी अति आवश्यक है,

10. तत्कालीन विकास खंड शिक्षा अधिकारी मरवाही एवम तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा वित्तीय अनियमितता करते हुए शासन को लाखो का क्षति पहुचाई गई है।

उक्त पूरे मामले में जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है, देखना दिलचस्प होगा कि पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी क्या कार्यवाही करते है, ।