पुरानी पेंशन योजना का लाभ एलबी संवर्ग शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से देने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से शासन को प्रेषित किया

छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ ने कहा कि मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा 

पेण्ड्रा / पुरानी पेंशन योजना का लाभ एलबी संवर्ग शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से देने की मांग का ज्ञापन बुधवार 14 फरवरी को जीपीएम कलेक्टर के माध्यम से शासन को प्रेषित किया गया। छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ ने कहा कि मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा। ज्ञापन में पूर्ण पेंशन पाने की अवधि को 20 वर्ष करने की मांग भी की गई है। कलेक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, शिक्षामंत्री, वित्तसचिव के नाम का ज्ञापन सौंपा गया है,

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में 1 अप्रैल 2022 से बहाल किए गए पुरानी पेंशन योजना में बहुत सी कमियां रह गई हैं, जिसमें सबसे बड़ी कमी प्रदेश के 180000 एलबी संवर्ग शिक्षकों को लेकर है। एलबी संवर्ग शिक्षकों को वर्तमान नियम के अनुसार वर्ष 2028 में पुरानी पेंशन पाने की पात्रता बन रही है, जबकि उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि वर्ष 1998 से है। चूंकि शिक्षा विभाग में संविलियन के बाद 1 जुलाई 2018 से पहले एलबी संवर्ग शिक्षकों की सेवाओं को शून्य घोषित कर दिया गया था, जिससे रिटायर होने वाले एलबी संवर्ग शिक्षकों को पेंशन नहीं मिल पा रहा है और उनके सामने बुढ़ापे में आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसलिए एलबी शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति सेवा से पुरानी पेंशन का लाभ तथा 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन देने का नियम लागू करने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष पीयूष गुप्ता, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सचिन तिवारी, टीचर्स एसोशियेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश कोरी, ब्लाक अध्यक्ष संजय नामदेव, सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला महासचिव अजय चौधरी, ट्राईबल एजुकेशन एकीकृत संघ प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम कोसले, कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रैदास, बाबूलाल पांडे, राजेश चौधरी, कैलाश लदेर, राजकुमार साहू, रमेश राठौर, धर्मेंद्र कैवर्त, शंकर राठौर, तुलसी राठौर, विनोद मिश्रा, यज्ञनारायण पांडे, वैजयंती पैकरा, अदिति शर्मा, प्रीति गुप्ता इस्यादि उपस्थित थे।