गौरेला पेंड्रा मरवाही: शासकीय सेवा में कूट रचना कर फर्जी नौकरी का लाभ लेते हुए शासन से धोखाधड़ी,

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पंचायत विभाग में एक नया मामला सामने आया है जहां मनरेगा शाखा में लेखापाल के पद पर पदस्थ अजय कुर्रे पर फर्जी नौकरी कर लाभ लेने का गंभीर आरोप लगा है, उक्त पूरे मामले में लिखित शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है, शिकायत के माध्यम से बताया गया है की कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा में मनरेगा शाखा में पदस्थ लेखापाल श्री अजय कुर्रे पिता श्री विष्णु प्रसाद कुर्रे अ.जा. मुक्त की नियुक्ति लेखापाल (संविदा) के पद पर कार्यालय जिला पंचायत बिलासपुर जिला बिलासपुर 2021 छ०म० कमांक/5249/MGNREGA/स्था. / 2013-14 बिलासपुर दिनांक 16/09/2013 आदेश के अनुसार जनपद पंचायत पेंड्रा में हुई थी,

जिस पर संबंधित कर्मचारी द्वारा दिनांक 18/09/2013 को जनपद पंचायत पेंड्रा में कार्यभार ग्रहण किया गया था। तत्पश्चात श्री अजय कुर्रे (लेखापाल) द्वारा व्यक्तिगत कारणों से एक माह पूर्व दिनांक 26/06/2019 को जनपद पंचायत पेंड्रा मनरेगा शाखा से लेखापाल पद से त्यागपत्र की सूचना आवेदन प्रस्तुत किया गया तथा पुनः दिनांक 26/06/2019 को एक माह पूर्व त्यागपत्र सूचना पत्र का उल्लेख कर दिनांक 26/07/2019 को त्यागपत्र सूचना प्रदान कर एक माह के वेतन को समायोजित करते हुये त्याग पत्र को स्वीकार किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुतकर निवेदन किया गया। इस बीच दिनांक 27/07/2019 को आवेदन प्रस्तुत कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा के नाम दिनांक 29/07/2019 से दिनांक 03/08/2019 कुल 06 दिवस का आकस्मिक अवकाश लेकर मुख्यालय छोडने की अनुमति भी ले लिया गया।

बताया गया की अजय कुर्रे पिता श्री विष्णु प्रसाद कुर्रे (अ.जा.मुक्त) द्वारा फर्जी तरीके से शासकीय सेवा में कूट रचना करते हुये जनपद पंचायत पेंड्रा को त्याग पत्र देकर तथा एक माह पश्चात त्यागपत्र स्वीकृत कराकर जिला पंचायत मुंगेली छ.ग. एवं जनपद पंचायत पथरिया जिला मुंगेली में कार्यभार ग्रहण कर नौकरी किये जाने तथा मुख्य अधिकारी जनपद पंचायत पथरिया से त्यागपत्र देकर कूटरचना कर बिना नियुक्ति आदेश के जनपद पंचायत पेंड्रा में कार्यभार ग्रहण कर आज पर्यन्त प्रशासन को धोखा देकर अवैध रूप से नौकरी किया जा रहा है,