पोड़ी उपरोड़ा: संकुल प्रभारी के शिकायत आवेदन पर बीईओ का सुस्त रवैया, शिकायत आवेदन के 15 दिनों बाद भी कार्यवाही नही होना संदेहास्पद…

पोड़ी उपरोड़ा:-पोड़ी उपरोड़ा का शिक्षा विभाग अपने कारनामो से कई बार सुर्खियां बटोर चुका है इस बार संकुल प्रभारी के शिकायत आवेदन पर बीईओ द्वारा कोई एक्शन नही लेना संदेहास्पद स्थिति बया कर रहा है आखिर पोड़ी उपरोड़ा का शिक्षा विभाग बच्चो के भविष्य को लेकर इतना लापरवाह क्यो है..? यह समझ से पर है।दरअसल संकुल प्रभारी द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को एक आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमे संकुल प्रभारी ने ज़िक्र किया था कि प्रधान पाठक स्कूल संचालन के दौरान शराब के नशे में आता है लेकिन संकुल प्रभारी के शिकायत आवेदन पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई एक्शन नही लेना संदेहास्पद स्थिति बया करता है,अब आप समझ सकते हैं पोड़ी उपरोड़ा में शिक्षा विभाग की क्या दशा होगी..?

हम बात कर रहे हैं जिला कोरबा के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के ग्राम ओराभांठा के शासकीय प्राथमिक शाला की, जहां प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक शिवोत्तम भगत स्कूल संचालन के समय शराब के नशे में आता है जिसकी शिकायत आमाखोखरा संकुल प्रभारी ने पोड़ी उपरोड़ा शिक्षा अधिकारी के समक्ष दिनांक 31/01/2024 को लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी,जिसमे संकुल प्रभारी ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक शिवोत्तम भगत शराब के नशे में स्कूल आता है और बार बार मना करने के बावजूद शिक्षक नही मान रहा है,चूंकि शाला एकल शिक्षकीय है,

जिसमे एक अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की गई है,अतः अन्य अतिशेष शाला से शिक्षक भेज प्रधान पाठक शिवोत्तम भगत पर अनुसंसात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें,साथ ही इन्होंने यह भी जिक्र किया है कि प्रधान पाठक की गैर हाजरी में इनके स्थान पर इनकी पत्नि शाला में बच्चो को पढ़ाती है जहां संकुल प्रभारी ने इनकी पत्नी को भी मना किया लेकिन किसी के कानों पर जु तक नही रेंगी..? थक हारकर संकुल प्रभारी ने यथास्थिति विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की।

इस पूरे प्रकरण में संकुल प्रभारी ने अपनी पूरी जिम्मेदारी का पालन करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को यथास्थिति अवगत करा शराबी शिक्षक के स्थान पर अन्य शिक्षक की मांग की थी,लेकिन संकुल प्रभारी के शिकायत आवेदन के 15 दिवस बाद भी विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई एक्शन नही लेना सन्देहास्पद है आखिर शिक्षा अधिकारी क्यो एक्शन नही ले रहे..? क्या उन्हें स्कूली बच्चो के भविष्य से कोई सरोकार नही या पर्दे के पीछे पिक्चर कुछ और ही है..? खैर अब वजह चाहे जो भी हो,लेकिन स्कूल में शराब सेवन कर शिक्षक का आना बेहद शर्मनाक है, अब शिक्षा अधिकारी ऐसे शिक्षको पर क्या कार्यवाही करते हैं यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।