कोरबा: बांकीमोगरा पुलिस की कार्यवाही, 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,
कोरबा: जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब विक्रेता पर हुई कार्यवाही आरोपी मनोहर गड़ेवाल पिता बंधन गढ़ेवाल उम्र 37वर्ष जो की पुराने समय से क्षेत्र में कच्ची शराब की अवैध बिक्री करता है जिसमें बाकी मोगरा पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी द्वारा कच्ची शराब की बिक्री की जाती है और घर के पीछे बाड़ी में कच्ची शराब छुपाकर रखा गया है, जिसमें मुखबिर की सूचना पर बाकी मोगरा पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बाकी मोगरा थाना प्रभारी धरमनारायण तिवारी द्वारा थाना स्टाप को निर्देश दिया गया, जिसमें मुखबिर की सूचना पर बताए हुए जगह पर बाकी मोगरा टीम ने छापा मारा , जिसमे 10 लीटर कच्ची शराब का होना पाया गया , आरोपी के खिलाफ धारा(34)2 आबकारी एक्ट पर कार्यवाही की गई जिसमें मुख्य रूप से उप निरीक्षक उमराव सिंह नेताम, कृपा शंकर दुबे प्रधान आरक्षक नरेंद्र टेकाम आरक्षक भोला शरण यादव, जागिर सिंह, देवेन्द्र पैंकरा, मुकेश यादव की भूमिका रही।