कोविड 19 से सुरक्षा की ओर एक कदम एक सीढ़ी/संयोजन प्रभारी प्रभा साव ने बताया कि बच्चों को व हमे सबको प्रतिदिन5 विश्वसनीय लोगो से बात करनी है
कोविड 19 से सुरक्षा की ओर एक कदम एक सीढ़ी, कलेक्टर महोदया एवम जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना नियंत्रण कोविड 19, से सुरक्षा की ओर एक कदम, एक सीढ़ी जन जागरूकता अभियान की वरचुवल ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन प्रभा साव वयाख्याता ,शासकीय हाई स्कूल स्याहीमूड़ी ने कोविड वैक्सीनेशन ड्यूटी के बाद साथ किया। इस वेबिनार के मुख्य अतिथिगण लाइनेंनेंस हरीतिमा क्लब समाजसेवी संस्था की सभी बहने रहीं। श्रीमती रेखा त्रिपाठी कांग्रेस प्रदेशाउपाध्यक्ष, अध्यक्ष, ने शासन के निर्देशानुसार कोविड 19 के गाइड लाइन , मास्क ,2 गज की दूरी, हाथधोना का पालन करने एवम वेक्सीन लगवाने सभी बच्चे के पालकों से अपील की। कु रुचिका कल्ला ,सहायक प्राध्यापक अग्रसेन महाविद्यालय ने सभी को घर मे रहे सुरक्षित रहे का संदेश देते हुए घर मे पेंटिंग ,ड्रॉईंग, रीडिंग रुचि के अनुसार व्यस्त रहने कहा। श्रीमती चंद्रकला जायसवाल क्लबउपाध्यक्ष, श्रीमती माधुरी सिंह सचिव, श्रीमती सुधा नामदेव , श्रीमती अन्नपूर्णा पांडेय ने कैसे घर मे रहकर घरेलू नुस्खे जैसे काढ़ा बनाना, गरारा करना , भाप लेना, संतुलित भोजन की डाइट चार्ट प्रतिदिन लेने को कहा। स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती गंगा कल्ला ने हमे कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कौन कौन सी सावधानी हमे जैसे मास्क निकलते समय, हेल्थ के अनुसार काढ़ा पीने , और प्रतिदिन की खानपान मेडिसिन की जानकारियां दी।श्रीमती शीला नायर वयाख्याता अयोध्यापुरीने हमे विटामिन सी के स्रौत छोटी टमाटर आंवला, नींबू , एवम अधिक से अधिक ऑक्ससीजन की कमी को दूर करने वृक्षारोपण बरगद ,पीपल, नीम लगाने किअपील की। श्रीमती किरण कौशिक व्याख्याता अयोध्यापुरी ने कोरोना महामारी से बचने के लिए योगा को भी महत्वपूर्ण बताते हुए सभी को प्रतिदिन योगा ,प्राणायाम करने , श्री राकेश टंडन व्याख्याता उतरदा, ने सभी बच्चों को आपस में एक दूसरे को प्रेरित कर परिवार जनों को सामाजिक कार्यक्रम से दूर रखने की जिम्मेदारियां युवा छात्रो को दी , श्रीमती पूजा पाठक व्याख्याता भेंसमा कोरोना से डरना नहीं है, लड़ना है का संदेश देते हुए मन में सकारात्मक विचार लाकर कोरोना से बचने की उपचार प्रतिदिन करने को कहा। कार्यक्रम की संयोजन प्रभारी प्रभा साव ने बताया कि बच्चों को व हमे सबको प्रतिदिन5 विश्वसनीय लोगो से बात करनी है वो पांच फिर से पांच लोगों से बात करेंगे इस प्रकार चैन को बढ़ाकर कोविड 19 के गाइड लाइन जैसे मास्क पहनना , सोशल डिस्टनसिंग, हाथ को सैनिटाइज करते रहना ,भाप लेना काढ़ा आदि जागरूक करते हुए कोरोना महामारी नियंत्रण अभियान को सफल बनाना है।