Corruption : नगर पंचायत गौरेला की अध्यक्षा- गंगोत्री बाई राठौर , दो C M O , उपअभियंता सहित लेखापाल, एण्टी करप्शन ब्यूरो की जकड़ में

नगर पंचायत गौरेला की अध्यक्षा- गंगोत्री बाई राठौर , दो C M O , उपअभियंता सहित लेखापाल, एण्टी करप्शन ब्यूरो की जकड़ में

लल्लन गुरू न्यूज:- गौरेला — मामला जी पी एम जिले के, नगर पंचायत-गौरेला का है , जहां नगर पंचायत अध्यक्षा /उनके प्रतिनिधि ” गोवर्धन राठौर ” ( खुल्लु) के द्वारा ,निकाय के अधिकारियों एवं ठेकेदार के साथ मिली भगत कर, भ्रष्टाचार करने की नीयत/शासकीय राशि हजम करने की मंशा से,वर्ष 2020-21 में गौरेला नगर के मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट पोल लगाने का कार्य कराया गया था , जिसकी प्रमाणित जानकारी लेकर , आवेदक प्रदीप जायसवाल ने मामले की शिकायत कलेक्टर से करने के पश्चात् उक्त शिकायत को राज्य आर्थिक अपराध शाखा से की थी ,

और उक्त शाखा ने प्राथमिकी जांच में अपराध होना पाकर आगे की कार्यवाही ( सम्बन्धित जनों से पूंछताछ )करने हेतु नगरीय प्रशासन को पत्र लिखकर धारा 17(क) के तहत् , राज्य शासन से अनुमति चाही थी , किन्तु कांग्रेस के शासन में सदैव से ही भ्रष्टाचार चरम पर होने के कारण उस समय उस फाइल को विभाग ने रोंक रखा था , जिसे वर्तमान भाजपा की सरकार में प्रदीप जायसवाल के आवेदन पर विभागीय जांच करायी गयी है एवं सम्बन्धितों के नाम का प्रतिवेदन भी , नगर पंचायत गौरेला से भेजा जा चुका है ! और प्राप्त जानकारी के अनुसार ,एण्टी करप्शन ब्यूरो के द्वारा सम्बन्धित आरोपियों को नोटिस जारी किया गया है !

साथ ही नगर पंचायत गौरेला द्वारा कराए गए अवैध निर्माण व राशि गबन के मामले का छ•ग• उच्च न्यायालय में लम्बित याचिका की सुनवाई भी अपने अंतिम चरण पर है !