पटवारियों का ट्रांसफर लिस्ट हुआ तैयार….रसूखदार पटवारी लगा रहे जोर. सूत्र

पटवारियों का ट्रांसफर लिस्ट हुआ तैयार….रसूखदार पटवारी लगा रहे जोर….

बिलासपुर / सूत्रों के अनुसार बिलासपुर ज़िला में दो साल से ज्यादा समय से अंगद के पाँव की तरह जमे पटवारियों को हटाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर एडिशनल कलेक्टर ने ट्रांसफर लिस्ट तैयार कर लिया है ….दरसल नियम से बिलासपुर तहसील के दो साल से ज्यादा समय वाले सभी पटवारियों का ट्रांसफ़र होना है…. लेकिन तहसील के कुछ अधिकारी अपने चहेते पटवारियों को बचाने की जुगत में लग गये है….इसके पीछे बड़ी डील बताई जा रही है…..आपको बता दे बड़ी रक़म लेकर सिफ़ारिशों का दौर भी चल रहा है…इसमें कुछ नाम सामने आये है जो लगभग पाँच साल से एक ही जगह पर जमें हुए है और बिलासपुर को वसीयत पट्टा समझ बैठे है जैसे पटवारी मनोज खूँटे , प्रकाश, दीपक मिश्रा और भी ऐसे कई पटवारी शामिल है….जानकारी मिली है की पटवारियों का संघ भी इससे नाराज़ है कि ज़िला प्रशासन को यदि लोकसभा के पहले ट्रांसफ़र लिस्ट निकालना ही है तो सबको एक नियम के अनुसार निकाले….इस तरह का भेदभाव मत करे….याद हो की इन रसूखदार पटवारियों के कारण ही हाईकोर्ट में बिलासपुर तहसील की बदनामी हुई है…. जिसके कारण कलेक्टर को फटकार भी पड़ी रही ….उसके बाद भी अधिकारी इन भ्रष्ट दागी पटवारियों को बचाने के फ़िराक़ में लगे हुए है….अगर यही हाल रहा तो ऐसे में बिलासपुर तहसील का व्यवस्था में कभी भी सुधार नहीं आ पायेगा….और हालात जस का तस ही रहेगा….इसलिए जिस तरह से जिले के कलेक्टर ने आज आरआई का तबादला किया है ठीक उसी तरह से पटवारियों के बीच भी फेरबदल होना चाहिए….ताकि कोई भी रसूखदार पटवारी अंगद की पांव की तरह जमकर अपनी मर्जी से काम न कर सके….