1 करोड़ 56 लाख की वित्तीय अनियमितता , रजगामार की सरपंच को पद से पृथक करने प्राप्त प्रस्ताव पर कार्रवाई करने सीईओ जिला पंचायत ने एसडीएम को लिखा पत्र ,मची खलबली,देखें पत्र ….
कोरबा । जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत रजगामार की सरपंच श्रीमती रमूला राठिया को छग पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के तहत पद से हटाए जाने प्रस्ताव पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम ) कोरबा को प्रकरण भेजा है।सरपंच -सचिव पर 1 करोड़ 56 लाख 79 रुपए की वित्तीय अनियमितता का आरोप है। उक्त पत्र से खलबली मच गई है।
एसडीएम कोरबा को कार्रवाई हेतु लिखे पत्र में उल्लेख किया गया है कि जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत रजगामार में सरपंच श्रीमती रमूला राठिया ,सरपंच पति सुखराम राठिया एवं सचिव ईश्वर धिरहे द्वारा किए गए व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ था ,जिसकी शिकायत जांच उपरांत ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रमूला राठिया एवं सचिव ईश्वर धिरहे के विरुद्ध कुल 1 करोड़ 56 लाख 79 रुपए की वसूली योग्य राशि निर्धारित की गई है। जो कि गम्भीर वित्तीय अनियमितता है एवं कदाचार की श्रेणी में आता है ।
उक्त कृत्य से जन कल्याणकारी कार्यों में बाधा हुई है ,एवं शासन की छवि धूमिल हुई है । अतएव उनके विरुद्ध छग पंचायती राज अधिनियम की धारा 1993 की धारा 40 के तहत पद से पृथक करने हेतु निम्नानुसार कार्यवाही करने प्रस्तावित किया जाता है।