आमजनो के लिए जिला जी.पी.एम. मे शिकायत हेल्प लाईन समाधान का किया गया शुभारंभ

जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा आम जनता से सीधे संवाद हेतु शिकायत हेल्प लाईन समाधान का आज शुभारंभ किया गया । पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए एवं जिलावासी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सीधे संम्पर्क मे आ सके इसको ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप नंबर जारी किया जा रहा है,

जिसका नंबर 94791-91792 है इसके माध्यम से आम जनता अपनी बात को पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुचा सकते है। आमजन अपनी शिकायत, कोई गोपनीय सूचना, अवैध गतिविधी की सूचना दे सकते है इस हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो प्राप्त शिकायतों एवं सूचनाओ पर कार्यवाही की मानिटरिंग करेगें। प्राप्त शिकायतो का 03 से 07 दिवस के भीतर निराकरण किया जाएगा। गोपनीय सूचना देने वाले आमजनो पहचान गुप्त रखी जाएगी । अच्छी सूचनाएं देने वालों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे सम्मानित किया जायेगा।