कोरबा: छज्जा गिरने से दर्जनों स्कूली बच्चे घायल,7 की छुट्टी,5 अस्पताल दाखिल ,डीईओ ने दिए जांच के आदेश
कोरबा । आकांक्षी जिला कोरबा में बुधवार को जिले के सीमावर्ती वनांचल ब्लॉक पोंडी उपरोड़ा के पसान तहसील के अंतिम छोर पर स्थित प्राथमिक शाला दर्रीपारा में बड़ा हादसा हो गया। शेड (छज्जा)तेज हवाओं के झोंकों के बीच उड़कर मध्यान भोजन कर रहे विद्यालय के अध्ययनरत बच्चों के ऊपर जा गिरा। हादसे में 12 बच्चे घायल हो गए ,जिन्हें आनन फानन में बीईओ ने नजदीकी जिला गौरेला -पेंड्रा -मरवाही के पेंड्रा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है ,इनमें से 7 बच्चों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है ,शेष 5 बच्चों का उपचार जारी है। हादसे के बाद प्रभारी डीईओ ने बीईओ से प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन मांगा है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला दर्रीपारा में बच्चे प्रतिदिन की तरह स्कूल के गलियारा में मध्यान्ह भोजन कर रहे थे। तभी मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत निर्मित शेड तेज हवा के झोंकों की वजह से भरभराकर गिर गई। शेड और ईंट बच्चों के ऊपर गिरने से चीख पुकार मच गई। हादसे में दर्जनों बच्चे घायल हो गए । घटना के बाद बीईओ अशोक चंद्राकर ने तत्काल संवेदनशीलता का परिचय दिखाते हुए बच्चों को सर्वप्रथम नजदीकी जिला गौरेला -पेंड्रा -मरवाही के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सामान्य चोट के उपचार के बाद 7 बच्चों को छुट्टी दे दी गई है,5 बच्चों को गहरी चोटें आई है जिनका उपचार जारी है । बीईओ श्री चंद्राकर स्वयं अस्पताल में डटे हैं उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य एवं पूरे घटनाक्रम की प्रारंभिक जानकारी डीईओ को दे दी है। प्रभारी डीईओ श्री टी पी उपाध्याय ने कहा है कि बच्चों की छुट्टी होते ही बीईओ को घटना का जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं
वर्जन
बीईओ से मांगा है जांच प्रतिवेदन
7 को बच्चों को सामान्य चोट लगी थी जिनका उपचार कर छुट्टी दे दी गई ,5 बच्चों का उपचार चल रहा। बीईओ स्वयं वहां डटे हैं। घटना की जांच कर बीईओ को जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है।
टी पी उपाध्याय ,प्रभारी डीईओ कोरबा
वर्जन
स्थिति सामान्य है ,उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया
5 बच्चे जिन्हें गहरी चोटें आई थीं उनका उपचार पेंड्रा जिला चिकित्सालय में करा रहे। स्थिति नियंत्रित अभी मेरी प्राथमिकता बच्चों का स्वास्थ्य है ,घटना से उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया है।
ए .के.चंद्राकर बीईओ पोंडी उपरोड़ा