जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, बोले- हजारों सालों की परंपरा यही हमारी पहचान,

गौरेला पेंड्रा मरवाही: युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने जिले और प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । अपने बधाई संदेश में अमन शर्मा ने कहा, होली का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह पर्व आपसी प्रेम, एकता, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देता है। होली का पर्व अधर्म, असत्य एवं अन्याय से लड़ने की प्रेरणा देता है। जिला अध्यक्ष ने जिले और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा की द्वेष, वैमनस्य का जीवन में कोई स्थान नहीं होना चाहिए

अमन शर्मा ने कहा कि हमारी हजारों सालों की परम्परा अभी तक चल रही है। यही हमारे सनातन धर्म की पहचान है।