विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने दी होली की बधाई, कहा-समरसता और सौहार्द का प्रतीक है महापर्व
गौरेला पेंड्रा मरवाही: विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने होली पर्व पर जिले और प्रदेश की जनता को बधाई दी और अपने संदेश में कहा कि देश की सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व होली सामाजिक समरसता एवं सौहार्द का प्रतीक है। होली सहित हमारे अधिकांश पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय से लडऩे के साथ परस्पर प्रेम और सद्भाव से रहने की प्रेरणा देते हैं।