गौरेला पेंड्रा मरवाही: दिग्गज नेता जीवन सिंह राठौर ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ थामा,भाजपा का दामन
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, जिले के दिग्गज नेता लगातार कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे है,
दरअसल मरवाही में आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव , माननीय श्याम बिहारी जायसवाल ,मंत्री स्वास्थ विभाग, धरम लाल कौशिक, विधायक बिल्हा, प्रणव कुमार मरपच्ची, विधायक मरवाही, सुश्री सरोज पाण्डेय, लोकसभा प्रत्याशी कोरबा, माननीय कन्हैया सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष गौरेला पेंड्रा मरवाही एवं भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता के उपस्थिति में दिग्गज नेता जीवन सिंह राठौर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा ने अपने कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक श्रीमती जागेश्वरी भरिया सरपंच कुड़कई, मैनार सिंह कोर्चे सरपंच जिल्दा, कुशल सिंह उरेती सरपंच महोरा, चंद्रभान सिंह कंवर सरपंच बचरवार, विनोद साहू, आनंद गुप्ता, शिवचरण साहू, कमलेश साहू, राजेंद्र गुप्ता, रमेश गुप्ता, अरदीप तिवारी, भैयालाल साहू, रामजी राठौर, शंकर राठौर, संतोष राठौर, दीनदयाल राठौर, कुन्ना सिंह राठौर, डीवन सिंह राठौर, आशीष कुमार साहू, दुष्यंत मानिकपुरी, विनोद यादव, पदम सिंह कंवर एवं अन्य 220 समर्थको के साथ भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया है,