गौरेला पेंड्रा मरवाही: फर्जी मेडिकल के सहारे 6 माह तक ड्यूटी से हुए गायब, लैब टेक्नीशियन के खिलाफ जांच की मांग,

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला कर्मचारी से जुड़ा हुआ है, दरअसल जिले के भाजपा नेता त्रिपाठी ने लैब टेक्नीशियन के विरुद्ध विकासखंड चिकित्सा अधिकारी गौरेला को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आपके अधिनस्थ कार्यरत लैब टेक्नीशियन विकास कुमार यादव वीरेंद्र कुमार कौशिक राम नारायण निर्मलकर दिलीप कुमार कुशवाहा का छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नया रायपुर के द्वारा मार्च 2023 में प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण विकासखंड गौरेला जिला जीपीएम के अधीनस्थ किया गया था उक्त स्थानांतरण के पश्चात संबंधित लैब टेक्नीशियन के द्वारा लगभग 05 से 06 माह बाद आपके कार्यालय में उपस्थिति दी गई है आगे उन्होंने बताया कि उक्त विलंब अवधि का आधार चारों लैब टेक्नीशियन ने स्वयं का बीमारी का इलाज करवाना बताया गया है।

जो की एक साथ चारों लैब टेक्नीशियन के द्वारा बीमारी का इलाज करने का प्रमाण पत्र देना संदेश पद प्रतीत होता है, जहां उनके द्वारा प्रस्तुत चिकित्सा प्रमाण पत्र का उचित जांच करते हुए अवगत एवं जांच पर आवेदक को भी संयुक्त करने का कष्ट करें, साठी पत्र में बताया गया की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए,