गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की तानाशाही.. पद का दुरुपयोग कर पेण्ड्रा व गौरेला ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति..

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की तानाशाही.. पद का दुरुपयोग कर पेण्ड्रा व गौरेला ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति..

नियुक्ति के विरोध में पेण्ड्रा व गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष के तत्वाधान में आकस्मिक बैठक

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की तानाशाही खुलकर सामने आ रही है, ज्ञात हो कि जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के द्वारा बिना किसी कारण बताये द्वेष वश अपने पद का हनन करते हुए पेण्ड्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास और गौरेला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक के पद पर रहते हुए भी बिना किसी कारण के नये कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। जबकि बिना प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने का अधिकार जिला अध्यक्ष के पास नही।

इस पर नाराजगी जताते हुए आज पेण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान व गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई बैठक में मौजूद सभी कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाया व इसकी शिकायत आलाकमान से करने की बात कही।

गौरतलब है कि जबसे मनोज गुप्ता जिला अध्यक्ष बने है पूर्व में भी मरवाही उपचुनाव के समय में चुनाव से नदारद रहने पर मुख्यमंत्री द्वारा नाराजगी जाहिर कर नया जिला अध्यक्ष नियुक्त करने की बात कही थी। उन पर कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोप लगते रहे व अपने करीबियों को संगठन में जगह देने की बात सामने आती रही है।

चुनावी वर्ष में अगर संगठन में इस तरह की फूट अगर नजर आ रही है तो निश्चित ही आलाकमान को इस पर ध्यान देने की जरूरत है

क्योंकी जो कार्यकर्ता पिछले 15 वर्षों से विपक्ष में रहते हुए भाजपा के शासन के विरोध में खड़े रहे और जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उनके अपने ही नेताओं के द्वारा इस तरह साइड लाइन किया जाने लगा इस तरह कांग्रेस की स्थिति को अंदर ही अंदर दीमक की तरह कुतरने वाले पदाधिकारियों से आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कितना नुकसान होगा इस बात को पार्टी आलाकमान को समझना होगा।

बैठक में पार्षद इक़बाल सिंह, पेण्ड्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक, शंकर कंवर ,पूर्व न्यायाधीश पेण्ड्रा ब्लॉक हाथ से हाथ जोड़ो प्रभारी प्रमोद परस्ते, गौवर्धन राठौर, सुफियान अंसारी, सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।