दीप्ति साहू ने रेसलिंग में ” गोल्ड पदक ” जीतकर ,नगर गौरेला – जी•पी•एम• को किया गौरान्वित :— दीपक शर्मा – प्रदीप जायसवाल
Gaurela pendra Marwahi: दीप्ति साहू पिता महेश साहू ( निवासी ) मेढुका ” गौरेला ” के द्वारा रेसलिंग में गोल्ड जीतने के बाद पेण्ड्रारोड़ रेल्वे स्टेशन पहुंचने पर ” संघ के स्वयं सेवकों तथा सर्वहिन्दु समाज के द्वारा ” आत्मीय स्वागत किया गया ! उक्त अवसर पर ,दीप्ति साहू के परिवार जन एवं साहू समाज के लोग उपस्थित थे ,बजरंग दल के नगर संयोजक ” मौसम ताम्रकार ” व अन्य सदस्यों ने दीप्ति साहू का आतिशी स्वागत किया ! उक्त अवसर पर धर्म जागरण समन्वय के जिला संयोजक–दीपक शर्मा एवं विश्व हिन्दु परिषद के जिला उपाध्यक्ष –प्रदीप जायसवाल ने अपने वक्त्व्य में बहन दीप्ति साहू के उपलब्धि को नगर- जिले व छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए गौरव पूर्ण कहा !