सर्पदंश मरीज पहुंचा हॉस्पिटल , वार्डबॉय ने किया इलाज ,ड्यूटी से नदारद थी डॉक्टर, देर रात चिकित्सा अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे
सर्प दंश के मरीज पहुंचे हॉस्पिटल ,हॉस्पिटल से ड्यूटी में तैनात डॉक्टर रहे नदारद ,
कोरबा: शनिवार की शाम पसान निवासी रिंकू सिंह को उसके घर के बाहर सर्प ने डस लिया ,जिसपर परिवार वालो ने बिना देर किए मरीज को लेकर पसान अस्पताल पहुंचे ताकि उसका इलाज तुरंत हो सके ,परंतु हॉस्पिटल में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ,नर्स हॉस्पिटल में नही थे ,उस समय हॉस्पिटल में सिर्फ एक वार्ड बॉय उपस्थित था ,उसने ही बिना देर किए सर्प दंश से पीड़ित का इलाज प्रारंभ किया , जिसकी सूचना तत्काल जिला चिकित्सा अधिकारी कोरबा को दिया गया ,उन्होंने पोड़ी उपरोड़ा के BMO दीपक सिंह को तत्काल पसान भेजा ,डॉ ने पसान पहुँचकर मरीज का उपचार कर बताया की मरीज खतरे से बाहर है,वार्ड बॉय की तत्परता से मरीज सुरक्षित है परन्तु इस पूरे मामले में ड्यूटी पर अनुपस्थित डॉक्टर की अपने कार्यों के प्रति उदासीनता खुलकर सामने आ रही है,
खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा की कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही है,