- *कोरबा वैष्णव युवा प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष रितिक वैष्णव के चाचा तिलकेजा निवासी सत्येंद्र वैष्णव (उम्र) पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जिनका इलाज ( ESIC हॉस्पिटल) में चल रहा था। गत रात्रि उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। वो अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री सहित पूरा परिवार छोड़ कर चले गए। उनका अंतिम संस्कार तिलकेजा मुक्तिधाम में किया गया।*
- *जैलगांव ,स्याही मुड़ी, सीएसईबी कॉलोनी, और इसके अन्तर्गत आने वाले कई गांवों में बुधवार को तेज आंधी तूफान साथ झमाझम बारिश हुई।*