*जैलगांव ,स्याही मुड़ी, सीएसईबी कॉलोनी, और इसके अन्तर्गत आने वाले कई गांवों में बुधवार को तेज आंधी तूफान साथ झमाझम बारिश हुई।*
: कोरबा_
जिले में आंधी-तूफान के साथ बारिश से लोगों को काफी नुकसान हुआ है।
इस बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
जैलगांव ,स्याही मुड़ी, सीएसईबी कॉलोनी, और इसके अन्तर्गत आने वाले कई गांवों में बुधवार को तेज आंधी तूफान साथ झमाझम बारिश हुई।
दर्री क्षेत्र में अचानक बारिश, तूफान व ओलावृष्टि ने जमकर कोहराम मचाया।
तेज बारिश व ओलावृष्टि व आंधी में कई खंभे उजड़ गए हैं। साथ ही बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए हैं।
क्षेत्र में बिजली के तार पर पेड़ की डालियां गिरने से करीब दर्जनों पोल के तार गिर गए हैं। इससे क्षेत्र अंधेरे में डूब गया है।