ग्रामीण की हत्या या हादसा..! गायब पुत्र की तलाश

ग्रामीण की हत्या या हादसा..! गायब पुत्र की तलाश

कोरबा। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम नुनेरा में चौक स्थित हाईस्कूल के पास रहने वाले भुवन का शव घर के पास स्थित कुएं से मिलने की खबर आम होते ही शोक मिश्रित सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया जिसमें मृतक के सिर पर चोट के निशान मिलने से मामला संदेहास्पद होकर हत्या की ओर इशारा कर रहा है। मृतक का पुत्र घर से गायब है, जिसकी तलाश की जा रही है। पाली पुलिस की सूचना पर कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर भी घटनास्थल पहुंचे और आवश्यक मार्गदर्शन दिया। पुलिस द्वारा मर्ग, पंचनामा की कार्रवाई बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक का पुत्र पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने उपरांत जांच की दिशा तय होगी व गति आएगी।