कटघोरा- शहर कांग्रेस कमेटी ने मनाया गणतंत्र दिवस शहर अध्यक्ष राजीव लखनपाल किया ध्वज रोहण

कटघोरा- शहर कांग्रेस कमेटी कटघोरा ने 72 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने ध्वज रोहण किया नगर के कांग्रेसी कार्यकार्ताओं की मौजूदगी मे बसस्टैंड स्थिति रैन बैसेरा मे कार्यक्रम आयोजित किया गया कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  शहर कांग्रेस कमेटी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान  गाया एवं तिरंगे को सलामी दी ध्वजारोहण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल विधायक प्रतिनिधि शेख इशितयाक, सांसद प्रतिनिधि लालबाबू ठाकुर, हसन अली,पार्षद संजय अग्रवाल, पार्षद रविन्द्र मोहन बघेल, पुर्व पार्षद राजेशवरी जात्रा,विधायक प्रतिनिधि राज जायसवाल, युंका कार्य जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा, पार्षद घनश्याम आलवानी,पार्षद कोमल जायसवाल, पार्षद जयनारायण कंवर,सांसद प्रतिनिधि संदीप मितल,सुनिल जात्रा,युंका ब्लाक अध्यक्ष जितू महंत,मिडिया से अजय धनौदिया,शशिकांत डिक्सेना,सत्या साहू,शारदा पाल,हिमांशु डिक्सेना, आलोक शिवहरे आदि कांग्रेस एंव मिडिया मौजुद थे