कोरबा : पोंडी उपरोड़ा के ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग में पदस्थ इंजीनियर नही रहती अपने मुख्यालय में.. सरपंच व सचिव हो रहे परेशान.
कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 29 सितम्बर 2024 : कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड में ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग का हाल बेहाल है। मिली जानकारी अनुसार जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग में पदस्थ अभियंता ( इंजीनियर ) विनीता सोनी अपने मुख्यालय से अक्सर नदारद रहती है। वजह की उनका निवास स्थान बिलासपुर है। और वो सप्ताह में 1 से 2 बार ही कार्यालय पहुंचती है या सप्ताह के न ही पहुंचे। जिसकी वजह से क्षेत्र के सरपंच व सचिव काफी परेशान हैं।
बतादें की आरईएस की इंजीनियर विनीता सोनी के अंतर्गत लगभग 30 पंचायत आते हैं। यहां के सरपंच व सचिव अब मैडम के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं। वजह है कि संबंधित विभाग से हुए पूर्ण विकास कार्यों या सत्यापन सबंधित विभाग का इंजीनियर करता है। लेकिन मैडम विनीता सोनी बिलासपुर में रहवास होने की वजह से इनकी कार्यालय में उपस्थिति न के बराबर रहती है। जिससे सरपंचों के ग्राम पंचायत में हुए विकासकार्यों के सत्यापन व भुगतान को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। जिससे अब सरपंच व सचिव अब मैडम की शिकायत पंचायत मंत्री से करने की सोची है।
सरपंचों का कहना है कि ग्राम पंचायतों में ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग द्वारा विकास कार्य तो कराए जा रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारियों की मनमानी से वे काफी परेशान हो चुके हैं और जनपद पंचायत के चक्कर काटते काटते वे काफी हताश हो गए है और इसलिए सरपंच व सचिव कड़ा रुख अपनाते हुए इंजीनियर की शिकायत कर कार्यवाही की मांग पंचायत मंत्री से करने का विचार बनाया है।