निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान का धुआंधार प्रचार जारी, जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन..
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे पूर्व नगर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान का धुआंधार प्रचार जारी है। जालान को मिल रहे जन समर्थन ने भाजपा व कांग्रेस को काफी परेशानी में डाला हुआ है।

जालान के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणी नजर आ रहा है जालान के द्वारा सुबह से ही वार्ड क्रमांक 2,3 में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। जालान ने बताया कि बाते 5 वर्षों में जो कार्य किए हैं उन्हें नगर की जनता ने देखा है मै अपने इन्हीं कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहा हूं। वहीं मेरी नगर की देवतुलय जनता का मुझे भरपूर प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है। वही अपने धुआंधार प्रचार से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी को हर मोर्चे पर कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
वही जनता का कहना है राकेश जालान कालू भैया मिलनसार व्यक्ति है जब भी उनके पास जाओ वह तुरन्त ही हमारी समस्याओं को अपना समझ कर उन्हें ख़त्म करने में भीड़ जाते है। कालू भैया ने पेंड्रा नगर सहित सभी वार्डों में विकास के भरपूर काम किए है। जिसके कारण वह जनता की पहली पसन्द बन कर उभर रहे हैं। वही दूसरे नंबर के किए कॉंग्रेस या बीजेपी मे से कौन टक्कर देता है ये देखना दिलचस्प होगा।