इंडियन ऑयल के विस्थापित कर्मियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा रोजगार के लिए धरना प्रदर्शन

*सिमरन गार्डिया*

गोपालपुर _ इंडियन ऑयल के विस्थापित कर्मियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा रोजगार के लिए धरना प्रदर्शन पिछले 22 तारीख से किया जा रहा है।

इंडियन आयल कारपोरेशन से पेट्रोल-डीजल का सप्लाई किया जा रहा है वही एलपीजी का निर्माण कार्य ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है आइओसीएल व एलपीजी सरकारी उत्तम होते हुए भी वहां कार्यरत लगभग 200 से ढाई सौ ठेका कर्मी को विभिन्न श्रम कानूनों का परिपालन ना होने से श्रमिकों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व आईबीपी कंपनी में लगभग 13_ 14 वर्षों से कार्य थे , कंपनी के बंद होने के कारण कंपनी के अधिकारियों के द्वारा आईबीपी कंपनी शुरू होने पर उन्हें नौकरी दिए जाने का आश्वासन लिखित रूप से दिया गया था  ,वर्तमानमें गोपालपुर स्थित आईबीपी के स्थान पर इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की स्थापना हुई है लेकिन यहां स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों का यह मांग है कि हमारी परिस्थितियों को देखते हमें स्थानीय ना सही परंतु ठेका कर्मियों के द्वारा ही रोजगार दे दिया जाए ।इनमें कई ऐसे ग्रामीण हैं जिनकी जमीनें गई हैं। इनके मांगो को प्रबंधन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने प्रबंधन एवं प्रशाशन से गुहार लगाते हुए रोजगार की विशेष मांग की है।