स्याहीमुड़ी की महिलाओं द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

  • 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी ने पुलवामा जम्मू कश्मीर में हमारे 42 जवानों को मार दिया था हमारे शहीद जवानों की याद में ग्राम स्याही मुड़ी महिलाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
    जिसमें युवा कांग्रेस जिला महासचिव कोरबा सिमरन गार्डिया , रजनी डहरवाल, सीमा साहू, रास, बेहतरीन बाई, रत्ना, अनीता बाई, विमलाबाई, नेहा, एंजेल, पूजा, लक्ष् मीन बाई, ननैंसी, रानू, मीना जी सहित कई ग्रामीणों कि उपस्थिति रही।