जेल गांव स्याही मुड़ी की खंबे की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि देखने से मानो ऐसा प्रतीत होता है किए अभी इसी वक्त गिर जाएगी।

जेल गांव स्याही मुड़ी की खंबे की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि देखने से मानो ऐसा प्रतीत होता है किए अभी इसी वक्त गिर जाएगी।
और अंदाजा इस बात का भी लगाया जा सकता है कि हल्का सा तूफान आने पर भी यह किसी बड़ी दुर्घटना का मानव न्योता देने खड़ी हो।
विद्युत विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है कि स्ट्रीट लाइट खंबे की हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी है अब देखना यह है कि कब तक विद्युत विभाग इस खंभे को बदलती है।
स्याही मुड़ी में करीबन तीन चार खंभे ऐसे हैं जो टूट कर जर्जर हो चुके हैं और कभी भी किसी भी इंसान को नुकसान पहुंचा सकते हैं बावजूद जान का खतरा उठा कर भी लोग बाग इसके नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
इस वीडियो के माध्यम से विद्युत विभाग से यह अनुरोध किया जाता है कि जल्द से जल्द स्याही मूडी के खंभे को बदला जाए ताकि भविष्य में कोई दुखद घटना इस खंभे की वजह से ना घटे।