युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में ग्राम कोटवार उत्तम दास महंत के द्वारा दिया गया शहीदों को श्रद्धांजलि।

स्याही मुड़ी_युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में ग्राम के कोटवार उत्तम दास महंत के द्वारा स्याही मोड़ी ग्राम में बीजापुर की मुठभेड़ में शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया।
श्रद्धांजलि आयोजन में मेंहतरीन बाई, कदम कंवर, गोपाल कंवर, होरी लाल साहू, संतु महंत, उर्मिला महंत, विमला महंत,जगन्नाथ यादव, अमेरिका ठाकुर, रेशम महंत, विकी महंत, राजू दास, कृष्णा महंत, चंद्र प्रकाश, जयप्रकाश, गोपाल साहू, लक्षण महंत, राजू महंत,इश साक्ष्य, करन,हिना,दुर्गेश्वरी, सोनाक्षी, नेहा, नैंसी ,रानू,एंजेल सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे।