स्लंग – वीरपुर 108 जननी के पायलेट सौरभ जादौन ने की रास्ते मैं डिलेवरी ,ग्रामीणों ने दिया पायलेट को धन्यवाद ,

 

दिलीप कुशवाहा

श्योग पुर_ जिले की वीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जननी एक्सप्रेस के पायलेट सौरभ जादौन को बीच रास्ते मैं गर्भवती महिला की डिलेवरी करनी पड़ी मामला कुछ इस तरह है तहसील वीरपुर के ग्राम जम्मूदी का है जहाँ गर्भवती महिला के परिवार के लोगो ने 108 पर कॉल किया कि ग्राम जम्मूदी मे डिलीवरी लेने आना है भोपाल कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पायलट सौरव जादौन कोअपनी आईडी लिखकर गाड़ी को र वाना कर दी वीरपुर जननी गाड़ी समय 05:11 मिनिट पर ग्राम जम्मूदी मे पहुँच गई

डिलीवरी महिला श्रीमती बृहस्पति पति गोपाल माली निवासी जम्मोदी के है जिसे अत्यंत पीड़ा होने के कारण रघुनाथपुर फाटक की नहर पर गाड़ी में ही परिवार की महिलाओं की सहायता लेकर पायलट को महिला की डिलवरी करनी पड़ी और प्रसूता को सुरक्षित वीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाफ नर्स सोमना को सौप दिया ,इसके बाद ग्रामीण और परिजनों मैं खुशी के साथ पायलेट जादौन को धन्यवाद किया ,