*पांच महीने की गर्भवती भैस की कुए मे गिरने से मौत*

*श्योपुर जिला ब्यूरो दिलीप कुशवाह की रिपोर्ट*

पांच महीने की गर्भवती भैस की कुए मे गिरने से मौत*
श्योपुर – विजयपुर
मामला विजयपुर थाना अंतर्गत आने वाला सिर्थैयापुरा हीरापुरा का है जहा उम्मेद कुशवाह की भैस रविवार की दरमियान रात करीब 11 बजे पानी के लिए प्यासी भैस के द्वारा अपनी रस्सी को तोड़ कर भागने लगी इसी वीच अंधेरा होने के कारण कुए मे जा गिरी कुए की गहराई अधिक होने के कारण भैस की मौके पर ही मृत्यु हो गई सूचना मिलते ही 100 डायल घटना स्थल पर पहुँच गई वही पायलट संजय शर्मा एवम आरक्षक विश्राम गुर्जर ने ग्रामीणों की मदद से कुए मे गिरी भैस का रेस्क्यू कर बहु मुश्किल से बाहर निकाला वही मृत भैस की कीमत लगभग 95000 हजार रूपये आंकी जा रही है