- *अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, वह अपने पीछे कोई ना कोई सुराग- सबूत अवश्य छोड़ जाता है। अपराधों की विवेचना का यह मूल सिद्धांत कोरबा के राशन घोटाला मामले में शत- प्रतिशत सच सिद्ध हो रहा है।*
- *कोरबा कांग्रेस कमेटी एल्डर मैन आशीष अग्रवाल ने कोरोना के विषम परिस्थिति में निराश्रित घुमंतू जनों को राशन दे अपना मानवीय चेहरा समाज के समक्ष प्रस्तुत किए।*