महापौर राज किशोर प्रसाद ने क्षेत्र के सभी नागरिक बंधुओं को विनम्र अपील करते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति वैक्सीन लगवाएं

कोरबा_महापौर राज किशोर प्रसाद ने क्षेत्र के नागरिक बंधुओं से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिकों को वैक्सिंग लगाई जा रही है ।

अतः अनिवार्य रूप से वैक्सिंग लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा जो नागरिक बंधुओं को आइसोलेशन पर है वह एवं परिवार के सभी सदस्य को आइसोलेशन नियमों का पालन करें।

महापौर श्री प्रसाद ने विनम्र अपील करते हुए कहा कि, कोरोना का संक्रमण पूरा तेजी के साथ बढ़ रहा है, संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर सभी आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं, कोरोना का संक्रमण आगे ना बड़े इसके लिए आवश्यक है ,कि हम सब पूरी तरह से सजग रहे सावधानी बरतें ,लॉकडाउन के दौरान घर में ही रहे बाहर ना निकले, यदि आवश्यक कार्य वर्ष घर से बाहर निकलना पढ़े तो अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर ही बाहर निकले।

कोरोनावायरस काल के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें पूर्ण महामारी का अंत करने का अपना सहयोग दें।

*होम आइसोलेशन शर्तों का पालन करें _महापौर ने अपील करते हुए कहा कि जो नागरिक बंधुओं कोरोना रीपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन पर है ,वह एवं उनके परिवार के सदस्य घर से बाहर ना निकले ,नाही अपने घर किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश करने दें,

संक्रमित व्यक्ति परिवार के सदस्यों से भी दूरी बनाकर रखें पृथक शौचालय का उपयोग करें तथा परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमण से बचा ये

*राजस्व मंत्री का प्राप्त हो रहा निरंतर मार्गदर्शन_ साथ ही ये संदेश भी दिया कि प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमण को रोकने जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने वैक्सीनेशन कार्यों में और अधिक गति लाने सहित ,अन्य व्यवस्थाओं पर निरंतर मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं , तथा उनके द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

*आगे उद्बोधन करते हुए कहां की कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर नगर पालिक निगम कोरबा अधिकारी कर्मचारी पूरी कर्मठता के साथ दायित्व का निर्वहन करें।

प्राथमिकता पर सभी नागरिकों को वैक्सिंग सेंटर में वैक्सिंग लगवाने के कार्य को लेकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ओम आइसोलेशन की व्यवस्था दवाइयों का वितरण एवं पर्यवेक्षण सहित अन्य कार्य का निर्वाहन पूरी सजगता के साथ करें इसके साथ ही सभी कार्यालय स्कूल स्वास्थ्य विभाग में सैनिटाइजेशन का उपयोग करें।