कोरबा चौक्कनी ट्रैफिक पुलिस ने कुछ ऐसा किया कि बुजुर्ग धन्यवाद देते नहीं थक रहा था

कोरबा_ सड़क में आने जाने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखना , और ट्रैफिक पुलिस कितनी चौक्कनी  रहती है , इस बात का खुलासा एक छोटी सी घटना से होता है ।

सीएसईबी चौकी  ट्रैफिक पुलिस ने जो आज किया जिससे एक बुजुर्ग कर्मचारी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा था।
मामला कुछ यह था कि एक बुजुर्ग कार्य के उपरांत अपने घर जा रहा था और रास्ते में उसका मोबाइल गिर गया।
सड़क में गिरे हुए लावारिस फोन को देखकर एक व्यक्ति उसे अपने पास रखना चाहा।
लेकिन चौक्कनी ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल यह देखते हुए उस व्यक्ति से फोन की जानकारी लेनी चाहिए।
व्यक्ति भयभीत होकर के सच बता दिया कि फोन गिरा हुआ था जिसमें उठाकर रख लिया था।
पुलिस को वह मोबाइल वापस कर दिया।
बुजुर्ग व्यक्ति ने जब अपने ही नंबर पर कॉल लगाया उसे उसका फोन सुरक्षित ट्रैफिक पुलिस के हाथ पर मिला।
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा उसे उसका फोन वापस कर दिया गया जिससे धन्यवाद देते और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा था।
ट्रैफिक पुलिस का यह कार्य वाकई दिल को छूने वाला था।