घोटालेबाज पूर्व SDO गौरेला के पी डिण्डौरे पर क्यों मेहरबान है वन विभाग..
घोटालेबाज पूर्व SDO गौरेला के पी डिण्डौरे पर क्यों मेहरबान है वन विभाग
घोटालों पर आखिर कब तक मौन रहेंगे वनमंडलाधिकारी मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही: वन मण्डल मरवाही के घोटालेबाज पूर्व गौरेला एसडीओ के पी डिण्डौरे जो वन मण्डल में रहते हुए भ्रष्टाचार के मामलों में हर किसी को पीछे छोड़ चुके थे डिण्डौरे के भ्रष्टाचार में एक मनरेगा घोटाला जिसके कारण उनको निलंबित कर दिया गया लेकिन उनके घोटालों की लिस्ट यहीं खत्म नही होती डिण्डौरे ने गौरेला एसडीओ रहते हुए जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम देते हुए अपनी काली कमाई में बेहिसाब इजाफा किया डिण्डौरे के द्वारा गौरेला परिक्षेत्र के मनरेगा घोटाला के अलावा खोडरी परिक्षेत्र में भी एक से बढ़ कर एक घोटाले किए गए जिनमे स्टापडेम निर्माण के नाम पर बिना निर्माण कार्य कराए ही करोडों रुपए की राशि का फर्जी आहरण का मामला भी है।
साथ ही जो स्टापडेम बने भी है वो भी डिण्डौरे के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इस घोटाले बाज पूर्व एसडीओ गौरेला पर वन मण्डल मरवाही के वनमंडलाधिकारी अब तक क्यों मौन है क्योंकि डिण्डौरे के इन कृत्यों के सामने आने के बाद भी उनके खिलाफ आज तक कोई अपराध दर्ज न हो पाना उनके जैसे भ्रष्ट अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने का काम कर रहा साथ ही वन विभाग की इस उदासीनता से आम जनता का भरोसा विभाग के उच्चाधिकारियों के प्रति कम होता जा रहा है।