गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा का काम जोरो पर..?

जीपीएम जिले में भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा का काम जोरो पर

 

 

जीपीएम: जिले में जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर भू माफिया इरफान अहमद के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए अवैध निर्माण का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है इरफान अहमद के द्वारा ये निर्माण कार्य जिला प्रशासन के नाक के नीचे खुले आम तरीके से करना अपने आप मे प्रशासन के ऊपर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है कि आखिर एक मामूली से भू माफिया के अंदर इतना हिम्मत आखिर आया कँहा से जो इस तरह से जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर उसके द्वारा अवैध निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

इरफान अहमद के ऐसे कृत्य से एक बात तो स्प्ष्ट होता है कि जिले में कानून व्यवस्था पूरे तरह से ठप्प हो चुका है प्रशासन का भय माफियाओं के मन मे बिल्कुल भी नही है प्रशासन सिर्फ मूक दर्शक बनकर तमाशा देखने के सिवाए और कुछ भी कर पाने में असमर्थ दिखाई पड़ती है

शायद यही कारण है कि जिले में लगातार अवैध गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होते जा रहा है आम जनता के शिकायतों पर किसी प्रकार का कार्यवाही न होने के कारण माफियाओं के मन से प्रशासन का खौफ पूरे तरीके से समाप्त हो चुका है और माफिया खुले आम अपनी मनमानी करते हुए शासकीय जमीनों पर कब्जा करते जा रहे है