भैसमा में निर्मम हत्या पर पुलिस के उच्चाधिकारियों से ली जानकारी व दिए निर्देश- राजस्व मंत्री घटना से स्तब्ध

*भैसमा में निर्मम हत्या पर पुलिस के उच्चाधिकारियों से ली जानकारी व दिए निर्देश- राजस्व मंत्री घटना से स्तब्ध*

*बुधवार की सुबह कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा के ग्राम भैंसमा में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. श्री प्यारेलाल कँवर के पुत्र व पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर के भतीजे हरीश कंवर व उसकी पत्नी सुमित्रा कंवर व 5 वर्षीय पुत्री आशी कंवर की निर्मम हत्या कर देने की घटना से स्तब्ध छग राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गहरा दुख प्रगट किया है । सुबह सनसनीखेज वारदात की खबर मिलते ही छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भैसमा पहुंच गए। जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि किसी भी कीमत पर इस वारदात का खुलासा होगा और हत्यारे पकड़े जाएंगे। उन्होंने प्यारेलाल कंवर की पत्नी से भी बात की।*