नहीं रहे श्री सोनवानी जी/ पुलिस विभाग में छाया मातम

 कोरबा – जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है मौत का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है अब पुलिस के अधिकारी कर्मचारी भी इसकी जद में आने लगे हैं सूत्र बताते हैं कि जिला पुलिस बल में निरीक्षक के पद पर पदस्थ सुमत राम सोनवानी का कोरोना रिपोर्ट 24 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां उनका उपचार चल रहा था कि सोमवार की सुबह  सोनवानी का कोरोना से निधन हो गया बताया जाता है कि श्री सोनवानी SP ऑफिस के डीएसपी शाखा में पदस्थ से इससे पहले वह कटघोरा व बांकीमोंगरा थाना के प्रभारी रह चुके थे ।बांकीमोंगरा थाना के बाद उन्हें एसपी ऑफिस के डीएसपी शाखा में पदस्थ किया गया था श्री सोनवानी के निधन की खबर जैसे पुलिस विभाग में आम हुए लोगों में मातम छा गया बताया जाता है कि श्री सोनवानी बहुत ही सरल स्वभाव के पुलिस अधिकारी थे।